
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डॉ रेड्डीज, अरबिंदो फार्मा, टाटा पावर, हीरो मोटोकॉर्प और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।
डॉ रेड्डीज - कंपनी ने भारत में एक नयी दवा पेश की है।
अरबिंदो फार्मा - अरबिंदो फार्मा को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
टाटा पावर - सहायक इकाई ने आंध्र प्रदेश में 100 मेगावाट की क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया।
स्ट्राइड्स शासुन - कंपनी को यूएसएफडीए ने आइबूप्रोफेन ओटीसी गोलियों के लिए हरी झंडी दिखायी।
एनसीसी - कंपनी को 2,061 करोड़ रुपये के चार ठेके मिले।
रिको ऑटो - कंपनी ने घाटे में चल रही हरियाणा स्थित इकाई को बंद किया।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट ने विलेज फाइनेंशियल सर्विसेज में 7.03% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया।
हीरो मोटोकॉर्प - हीरो मोटोकॉर्प की कुल जून बिक्री 12.9% की बढ़त के साथ 7.04 लाख इकाई रही।
नेस्ले इंडिया - नेस्ले ने नया उत्पाद बाजार में उतारा।
पराग मिल्क - पराग मिल्क स्वीडन में स्थित कंपनी के पेटेंट उत्पाद अधिकार खरीदेगी।
एनआईआईटी टेक - कंपनी ने बेंगलुरु में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रेक्टिस के लिए केंद्र स्थापित किया।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स - कंपनी ने मित्सुई केमिकल्स के साथ करार किया। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment