
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने कोलकाता में स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी विलेज फाइनेंशियल सर्विसेज (Village Financial Services) में 7.03% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
हालाँकि इस सौदे की रकम की जानकारी नहीं दी गयी है। गौरतलब है कि मार्च में मुम्बई में स्थित परम कैपिटल के बाद विलेज फाइनेंशियल की इक्विटी में निवेश करने वाली कैपिटल फर्स्ट दूसरी कंपनी है।
उधर बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 512.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 507.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 507.50 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर फिसला। मगर हिस्सेदारी अधिग्रहण करने की खबर से इसमें फिर से खरीदारी देखी गयी। इसके बाद 11.50 बजे के आस-पास कैपिटल फर्स्ट के शेयरों में 6.00 रुपये या 1.17% की मजबूती के साथ 518.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2018)
Add comment