खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अशोक बिल्डकॉन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, वेदांत, पीएनबी और टाटा कॉफी शामिल हैं।
अशोक बिल्डकॉन - कंपनी को एनएचएआई के साथ एक समझौता के करार पर 22.4 करोड़ रुपये मिले हैं।
जीई पावर - कंपनी को 467.9 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - कंपनी के बोर्ड ने एनएस कनन की एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी।
आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग - आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग को 700 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
टाटा कॉफी - शेयरधारकों ने संजीव सरिन को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की।
वेदांत - वेदांत डिबेंचरों के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये जुटायेगी।
वीएसटी टिलर्स - वीएसटी टिलर्स ने जून में 2,948 पावर टिलर और 871 ट्रैक्टर बेचे।
देना बैंक - बैंक 3 कंपनियों में 60.5 लाख शेयर बेचेगा।
पीएनबी - मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच को बंद करने की कोई योजना नहीं।
पुंज लॉयड - कंपनी 30 जुलाई को तरजीही शेयरों के उप-विभाजन पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
श्री सीमेंट्स - दुबई में दो निवेश फर्म शुरू की। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment