
वैश्विक विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांत (Vedanta) को पूँजी जुटाने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
वेदांत प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (Non-Convertible Debenture) जारी कर 1,500 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त करेगी।
वेदांत, वेदांत समूह की कंपनी है, जो जिंक, लीड, सिलवर, तेल-गैस, लौह अयस्क, तांबा, एल्युमीनियम और ऊर्जा विद्युत कारोबार में सक्रीय है।
उधर बीएसई में आज वेदांत के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। 230.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 230.00 रुपये पर खुलने के बाद यह 225.25 रुपये की तलहटी तक गिरा, जबकि इसके 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव 222.30 रुपये का है। 11.40 बजे के आस-पास वेदांत के शेयरों में 3.05 रुपये या 1.30% की कमजोरी के साथ 227.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment