दवा कंपनी यूनिकेम लैब (Unichem Lab) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी मोंटेलुकास्ट चबाने योग्य गोलियों के लिए मिली है, जो एक अन्य दवा कंपनी मर्कशार्प ऐंड डॉम की सिंगुलेयर का जेनेरिक संस्करण है। इस दवा का इस्तेमाल अस्थमा के इलाज में किया जाता है।
दूसरी ओर बीएसई में यूनिकेम लैब का शेयर आज 236.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 241.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 71.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 240.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 5.35 रुपये या 2.26% की बढ़त के साथ 241.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment