आज बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
वहीं जून बिक्री की घोषणा के बाद से इसमें लगातार तीसरे दिन बढ़त आयी है। घरेलू बाजार में दो-तिपहिया वाहनों के शानदार कारोबार से बजाज ऑटो की जून बिक्री 65% की बढ़त के साथ 4,04,429 इकाई रही।
आज बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,865.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह 2,873.00 रुपये पर खुला। शुरू में थोड़ी गिरावट से संभलने के बाद इसमें लगभग पूरे सत्र में बढ़त का रुख देखने को मिला। अंत में कंपनी का शेयर 113.15 रुपये या 3.95% की बढ़ोतरी के साथ 2,978.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment