खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, टेक महिंद्रा, फोर्स मोटर्स और डीसीएम श्रीराम शामिल हैं।
यूनिकेम लैब - कंपनी को अमेरिकी औषधि नियामक से अस्थमा दवा के लिए मंजूरी मिली।
मुथूट फाइनेंस - कंपनी ने 300 करोड़ रुपये के निजी ऋण आवंटन का लक्ष्य रखा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक की वित्त वर्ष 2019-20 तक गृह ऋण आंवटन को 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचाने की योजना।
जेपी एसोसिएट्स - घर खरीदारों को मूल कीमत वापस लौटाने के लिए शीर्ष अदालत ने कंपनी से न्यूनतम 650 करोड़ रुपये जमा करने को कहा।
यस बैंक - बैंक को म्यूचुअल फंड व्यापार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली।
एस्सार ऑयल - पिछले वित्त वर्ष में यूके की आमदनी में 10.2% इजाफा हुआ।
फोर्स मोटर्स - कंपनी ने जून में 2,484 इकाइयों का उत्पादन किया, जबकि 2,669 इकाइयाँ बेचीं।
फ्यूचर लाइफस्टाइल - कंपनी कूव्स की 29.9% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
विजया बैंक - बैंक ने ऋण दर में 50 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की।
डीसीएम श्रीराम - डीसीएम श्रीराम ने 04 जुलाई को 303.21 रुपये प्रति के भाव पर 54,875 शेयर वापस खरीदे।
टेक महिंद्रा - टेक महिंद्रा अनुसंधान एवं विकास इकाई के अंदर ही ब्लॉकचेन केंद्र स्थापित करेगी। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2018)
Add comment