खबरों के अनुसार टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (Tata Global Beverages) अपनी घाटे में चल रही सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बेचेगी।
साथ ही यह लाभदायक इकाइयों पर ध्यान देगी, जिनका विस्तार किया जा सकता है। इसके अलावा टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का बोर्ड खाद्य और पेय उत्पाद व्यापारों के विलय पर भी विचार कर सकता है। खबर है कि टाटा कॉफी (Tata Coffee) का टाटा ग्लोबल के साथ विलय भी संभव है।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज का शेयर 271.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 270.50 रुपये पर खुला। टाटा ग्लोबल के शेयर में आज उठापटक चल रही है। 266.05 रुपये का निचला स्तर छू कर करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयरों में 3.15 रुपये या 1.16% की कमजोरी के साथ 268.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)
Add comment