
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने कर्जदारों से पैसे वसूलने के लिए तीन एनपीए (NPA) खातों को बिक्री के लिए रखा है।
बैंक ने जिन तीन एनपीए खातों या फंसे हुए कर्ज के लिए निविदाएँ आमंत्रित की हैं, उनमें ग्वालियर झाँसी एक्सप्रेसवेज (55 करोड़ रुपये), एसवीएस बिल्डकॉन (50 करोड़ रुपये) और शिव टेक्सफैब्स (31.06 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इन खातों की बिक्री के लिए ई-नीलामी के जरिये आज आवेदन किये जायेंगे।
इससे पहले कर्ज वसूलने के लिए अप्रैल में भी पंजाब नेशनल बैंक ने श्री सिद्धबली इस्पात (165.30 करोड़ रुपये), श्री गुरुप्रभा पावर (31.25 करोड़ रुपये) और धर्मनाथ इन्वेस्टमेंट (17.63 करोड़ रुपये) के लिए निविदाएँ आवंत्रित की थी।
दूसरी तरफ इस खबर से शुक्रवार को बीएसई में पंजाव नेशनल बैंक का शेयर 1.30 रुपये या 1.72% की बढ़ोतरी के साथ 76.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 231.60 रुपये और निचला स्तर 72.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)
Add comment