शुक्रवार को एपीएल अपोलो (APL Apollo) के निदेशक समूह की वित्तीय समिति ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के आवंटन को मंजूरी दे दी।
समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर कुल 195 करोड़ रुपये के 10 लाख रुपये रुपये प्रति वाले 1,950 डिबेंचर आवंटित किये, जिन्हें बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में एपीएल अपोलो का शेयर काफी उतार-चढ़ाव के बाद 10.95 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 1,690.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,587.00 रुपये और तलहटी 1,4440.40 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)
Add comment