खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अशोक लेलैंड, टाटा स्टील, कैडिला हेल्थकेयर, एंटरटेनमेंट नेटवर्क और सीएंट शामिल हैं।
ट्राइजिन टेक - ट्राइजिन टेक को नासिक नगर स्मार्ट सिटी विकास से एक ठेका मिला है।
अशोक लेलैंड - अशोक लेलैंड की हल्के कारोबारी वाहन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विस्तार की योजना बनायी है।
टाटा स्टील - कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 31.7 लाख टन का उत्पादन किया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - जयप्रकाश एसोसिएट्स को जम्मू कश्मीर में चेनाब वैली पावर से 2,850 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
स्टरलाइट टेक - सहायक कंपनी ने इतालवी कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया।
सीएंट - कंपनी ने 26,780 शेयरों का आवंटन किया।
इन्फो एज - सहायक कंपनी के जरिये आइडियाक्लिक्स इन्फोलैब्स में निवेश किया।
डीसीबी बैंक - 14 जुलाई को बैंक का बोर्ड वित्तीय नतीजों पर चर्चा करेगा।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क - सिलिगुड़ी में एक नये रेडियो स्टेशन से प्रसारण शुरू किया। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2018)
Add comment