खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पीएनसी इन्फ्राटेक और ल्युपिन शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - टीसीएस, इंडसइंड बैंक और प्रकाश इंडस्ट्रीज
एचसीएल टेक - कंपनी 12 जुलाई को शेयरों की वापस खरीद के मामले पर विचार करेगी।
बजाज हिंदुस्तान शुगर - 04 अगस्त को कंपनी के ईजीएम में ललितपुर पावर जनरेशन की बिकवाली पर विचार किया जायेगा।
डिश टीवी - पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 11.7 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी को इस बार 27.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
एलऐंडटी इन्फोटेक - कंपनी ने 3.52 लाख शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी।
एस्ट्रल पॉली - रेक्स पॉलीएक्सट्रुशन में 51% हिस्सेदारी खरीदने को दिखायी हरी झंडी।
एसआरएफ - थाइलैंड में पॉलीस्टर फिल्म और रेसिन संयंत्र स्थापित करने का ऐलान।
श्री रेणुका शुगर्स - ब्राजीली इकाई के लेनदारों ने नयी वसूली योजना को दी मंजूरी।
पीपीएपी ऑटोमोटिव्स - कंपनी ने गुजरात में स्थित नये संयंत्र का संचालन शुरू किया।
पीएनसी इन्फ्राटेक - पीएनसी इन्फ्राटेक को 2,520 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले।
नेटवर्क 18 - नेटवर्क 18 ने राहुल जोशी को कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
ल्युपिन - ल्युपिन को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2018)
Add comment