
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, ऐक्सिस बैंक, पीएनबी हाउसिंग, भारती एयरटेल और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स और रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रा
टीसीएस - तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफा 6.3% की बढ़त के साथ 7,340 करोड़ रुपये रहा।
ऐक्सिस बैंक - बैंक के बोर्ड ने एमडी तथा सीईओ पद के लिए तीन नाम सुझाये हैं।
पीएनबी हाउसिंग - पंजाब नेशनल बैंक और कार्लाइल ग्रुप पीएनबी हाउसिंग में न्यूनतम 51% हिस्सेदारी बेचेगा।
आंध्र बैंक - बोर्ड ने तरजीही इश्यू, क्यूआईपी तथा एफपीओ द्वारा पूँजी जुटाने को मंजूरी दी।
भारती एयरटेल - एनसीएलटी ने एयरटेल और भारती डिजिटल नेटवर्क्स के विलय को मंजूरी दी।
केईसी इंटरनेशनल - केईसी इंटरनेशनल को 1,357 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले।
सैकसॉफ्ट - ड्रीम ऑर्बिट सॉफ्टेक में 20% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी।
केआईसी मेटालिक्स - बोर्ड 27 जुलाई को इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन पर विचार करेगा।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने 20 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
एचएफसीएल - एचएफसीएल को बीबीएनएल से 583 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस - कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचर वापस खरीदे। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)
Add comment