
गैमन इन्फ्रा (Gammon Infra) की इकाई राजामुंद्री गोदावरी ब्रिज (Rajahmundry Godavari Bridge) ने आंध्र प्रदेश सड़क विकास निगम (एपीआरडीसी) के साथ विशेष सुविधा करार समाप्त कर दिया है।
यह करार गोदावरी नदी पर एक रोड ब्रिज परियोजना के लिए किया गया था। कंपनी ने कहा है कि एपीआरडीसी द्वारा करार में कई उल्लंघन किये जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
दूसरी तरफ बीएसई में गैमन इन्फ्रा का शेयर 11.35 बजे के आस-पास 0.07 रुपये या 4.70% की कमजोरी के साथ 1.42 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2018)
Add comment