खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचसीएल टेक, सिप्ला, आईडीएफसी, सन फार्मास्यूटिकल और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - सीएंट और कर्नाटक बैंक
एचसीएल टेक - आज कंपनी का बोर्ड शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
सिप्ला - सहायक कंपनी ने मिरेन की 100% हिस्स्सेदारी खऱीदने के लिए करार किया।
आईडीएफसी - रिंकू सोमानी को अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
एचआईएल - बोर्ड ने सहायक इकाई के जरिये जर्मन कंपनी के अधिग्रहण की मंजूरी दी।
सन फार्मास्यूटिकल - इकाई ने अमेरिका में बायोफ्रन्टेरा इंक के खिलाफ मुकदमा दायर किया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी का बोर्ड शुक्रवार को पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
श्री सीमेंट - सहायक कंपनीने यूसीसी में 97.61% हिस्सेदारी अधिग्रहित की।
सैटिन क्रेडिटकेयर - बोर्ड ने कंपनी के एमएसएमई व्यवसाय को सहायक कंपनी (डब्ल्यूओएस) में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
श्री अजीत पल्प - कंपनी को 4.06 करोड़ रुपये के ठेके मिला।
आईएफसीआई - अल्पकालिक बेंचमार्क दर 9% से 9.10% प्रति वर्ष की। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)
Add comment