
तेल से दूरसंचार तक की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की बाजार पूँजी 100 अरब डॉलर का आँकड़ा पार कर गयी है।
इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज 2018 में टीसीएस (TCS) के बाद यह आँकड़ा पार करने वाली दूसरी कंपनी बन गयी है। गौरतलब है कि लगातार पाँचवें दिन मजबूती के साथ रिलायंस का शेयर भी 1,098.80 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया। इस समय 68.64 रुपये प्रति डॉलर के लिहाज से रिलायंस की बाजार पूँजी 6,96,255.58 करोड़ रुपये है, जबकि टीसीएस 7,55,301.31 करोड़ रुपये पर है।
उधर रिलायंस से सहारा मिलने से सेंसेक्स भी नयी ऊँचाइयाँ छू रहा है। आज सेंसेक्स ने भी 36,699.53 अंकों का अपना सर्वाकालिक उच्च स्तर छुआ।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,036.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,043.15 रुपये पर खुला और 1,098.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 53.40 रुपये या 5.15% की बढ़त के साथ 1,089.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)
Add comment