फिल्म मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर (PVR) के शेयर में आज 13% से अधिक की कमजोरी दर्ज की गयी है।
दरअसल 01 अगस्त से महाराष्ट्र सरकार मल्टीप्लेक्स के अंदर दर्शकों को अपना या बाहर का खाना लाने की अनुमति दे सकती है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है।
गौरतलब है कि अप्रैल 2018 में एक पीआईएल (PIL) पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि मूवी थियेटरों के अंदर खाद्य और पेय उत्पाद सामान्य कीमतों पर बेचे जाने चाहिए। इस पर महाराष्ट्र सरकार ने एक नयी नीति लाने की बात कही थी।
बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,397.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,403.10 रुपये पर खुला। लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद करीब 2 बजे एक तीखी गिरावट के साथ पीवीआर का शेयर 1,205.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 183.00 रुपये या 13.10% की कमजोरी के साथ 1,214.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)
Add comment