पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में उपभोक्ता वस्तु कंपनी बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) के मुनाफे में 2.2% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 54.97 करोड़ रुपये से घट कर 53.76 करोड़ रुपये रह गया। इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 208.49 करोड़ रुपये से 6.76% की बढ़त के साथ 222.58 करोड़ रुपये रही। बता दें कि कंपनी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे हैं।
इसके अलावा बजाज कॉर्प का साल दर साल आधार पर एबिटा 14.0% अधिक 69.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 52 आधार अंकों के इजाफे के साथ 31.2% हो गया। मुनाफे में गिरावट के कारण बजाज कॉर्प की प्रति शेयर आय (EPS) भी 3.73 रुपये से 2.14% घट कर 3.65 रुपये रह गयी।
बजाज कॉर्प के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 94% की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि घरेलू व्यापार 17.5% बढ़ा। कंपनी का थोक व्यापार भी दबाव में रहा, क्योंकि इसने पिछले 2 वर्षों में अपने कुल कारोबार में थोक व्यापार का योगदान 60% से घटा कर 43% कर लिया है।
उधर बीएसई में बजाज कॉर्प का शेयर शुक्रवार को 4.85 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 410.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 525.00 रुपये और निचला स्तर 380.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2018)
Add comment