देश के विमानन क्षेत्र में 40% बाजार हिस्सेदारी वाली इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) अपने विमानों की संख्या बढ़ाने के लिए ऋण लेगी।
कंपनी किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मांगेगी। इंटरग्लोब के पास वर्तमान में 159 विमानों का बेड़ा है। साथ ही कंपनी ने 2025 तक 400 और विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दिया हुआ है।
दूसरी ओर बीएसई में आज इंटरग्लोब एविएशन का शेयर दबाव में है। बीएसई में 1,103.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,105.00 रुपये पर शुरुआत के बाद इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1,081 रुपये तक फिसला। 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 12.85 रुपये या 1.16% की गिरावट के साथ 1,090.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)
Add comment