साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के मुनाफे में 19.17% की बढ़त दर्ज की गयी।
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,283 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 1,529 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 9,097 करोड़ रुपये से 11.2% की बढ़त के साथ 9,487 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 19.5% अधिक 135 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि जानकारों के अनुमानों के मुताबिक रहे वित्तीय नतीजों में हिंदुस्तान यूनिलीवर का एबिटा मार्जिन 22.7% से 185 आधार अंक बढ़ कर 23.7% और एबिटा 20.6% बढ़ कर 2,251 करोड़ रुपये रहा। होम केयर क्षेत्र में कंपनी ने दो अंकों में बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि ब्यूटी, स्किन और हेयर केयर में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कुल बिक्री का 12.2% विज्ञापनों पर खर्च किया।
उधर बीएसई में 1,741.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर आज 1,759.00 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह 1,779.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक भी चढ़ा। अंत में यह 12.70 रुपये या 0.73% की कमजोरी के साथ 1,753.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)
Add comment