खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, बीईएमएल, दिलीप बिल्डकॉन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अशोक लेलैंड शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - अशोक लेलैंड, क्रिसिल, फेडरल बैंक, गोवा कार्बन, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर, रैलीज इंडिया, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, टाटा स्पॉन्ड आयरन और जी एंटरटेनमेंट
एचसीएल इन्फोसिस्टम्स - कंपनी का बोर्ड 25 जुलाई को जून तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा 19.2% बढ़ कर 1,529 करोड़ रुपये रहा।
बीईएमएल - बीईएमएल ने लार्सन ऐंड टुब्रो के साथ भारतीय रक्षा बाजार की स्वदेशीकरण जरूरतों को पूरा करने के लिए करार किया।
ग्लेनमार्क फार्मा - ग्लेनमार्क फार्मा ने जॉर्ग की 100% हिस्सेदारी खरीदी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्वीडन की एक कंपनी के साथ करार किया।
सिंटेक्स प्लास्टिक्स - सिंटेक्स प्लास्टिक्स का तिमाही मुनाफा 47% घट कर 37.53 करोड़ रुपये रह गया।
जय भारत मारुति - वर्ष दर वर्ष आधार पर जय भारत मारुति का मुनाफा 33% बढ़ कर 13.44 करोड़ रुपये हो गया।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन ने कर्नाटक रोड प्रोजेक्ट के लिए एनएचएआई के साथ करार किया।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी माँगी है।
पीएनबी - पीएनबी ने बेहतर निगरानी के लिए दूसरा केंद्रीकृत ऋण प्रौद्योगिकी केंद्र खोला। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)
Add comment