दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) की सहायक कंपनी डीबीएल बेल्लारी बिरापुरा हाईवेज (DBL Bellary Byrapura Highways) को 1,027.62 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एनएचएआई (NHAI) से कर्नाटक में एनएच-150ए के बेल्लारी से बिरापुरा के बीच 54.95 किमी लंबी सड़क की 4-लेनिंग के लिए प्राप्त हुआ, जिसकी निर्माण अवधि 24 महीने है।
मगर इकाई को ठेका मिलने और बाजार में मजबूती के बावजूद दिलीप बिल्डकॉन का शेयर कमजोर स्थिति में है। 745.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 729.85 रुपये पर खुलने के बाद यह 709.00 रुपये तक फिसल गया। साढ़े 10 बजे के करीब दिलीप बिल्डकॉन 8.90 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 737.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)
Add comment