खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, जेट एयरवेज और रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - अल्ट्राटेक सीमेंट, बंधन बैंक, माइंडट्री, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज, जेएम फाइनेंशियल, मास्टेक, महिंद्रा सीआईई ऑटो, रिलायंस कम्युनिकेशंस, सास्केन टेक, एचटी मीडिया और जेके टायर
एचडीएफसी - एचडीएफसी एएमसी का आईपीओ 25 जुलाई को खुलने जा रहा है।
आईडीबीआई बैंक - एलआईसी ने 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बैंक को प्रस्ताव पत्र भेजा।
पीएनबी, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्र बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक में सरकार ने पूँजी निवेश का ऐलान किया।
जी एंटरटेनमेंट - पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31.2% बढ़ कर 326 करोड़ रुपये हो गया।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज - पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.5% अधिक 39.1 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने मूल कंपनी एचडीएफसी को 2,174.09 रुपये प्रति के भाव पर 3.91 करोड़ शेयर आवंटित किये।
कृधन इन्फ्रा - कृधन इन्फ्रा को 222.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन डिबेंचर जारी करके 70,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा।
जेट एयरवेज - कंपनी की एजीएम 09 अगस्त को होगी।
कल्पतरु पावर - कंपनी 300 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)
Add comment