खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - विप्रो, बजाज ऑटो, अतुल, बाटा, एमसीएक्स इंडिया, सीएट, हैवेल्स, नाल्को, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस, जी मीडिया, जस्ट डायल, एलऐंडटी फाइनेंस
बजाज फिनसर्व - कंपनी का मुनाफा 41% की बढ़त के साथ 825 करोड़ रुपये रहा।
हैटसन एग्रो - पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.85 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू स्टील - एनसीएलटी ने मोनेट इस्पात के लिए जेएसडब्लू स्टील-एआईओएन की प्रस्ताव योजना को मंजूरी दे दी।
एबीबी इंडिया - कंपनी ने 35.8% की बढ़त के साथ अप्रैल-जून तिमाही में 102.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
हिंडाल्को - कंपनी के बोर्ड ने एलर्सिस के अधिग्रहण के लिए कोई विचार नहीं किया है।
जेके पेपर - एनसीएलटी ने सिरपुर पेपर मिल्स के लिए कंपनी की 371 की निविदा मंजूर की।
फोर्टिस हेल्थकेयर - 13 अगस्त को कंपनी एजीएम में आईएचएच को हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने एक्स्टार उत्पादों का विस्तार किया। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment