हाल ही में 7 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी का आँकड़ा पार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर ने आज नया रिकॉर्ड स्तर छुआ।
1,103.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,110.50 रुपये पर खुल कर कंपनी का शेयर सवा 10 बजे के करीब 1,128.75 रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज 18.10 रुपये या 1.64% की मजबूती के साथ 1,122.00 रुपये पर चल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले 12 महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है। पिछली एक साल की अवधि में रिलायंस का शेयर करीब 46% मजबूत हुआ है, जबकि 2018 में अब तक इसने 23% की छलांग लगायी है। साथ ही 05 जुलाई को हुई वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) के बाद से कंपनी के शेयर में 16% से अधिक की बढ़त हुई है। एजीएम में कंपनी की ओर फाइबर-टू-होम सर्विस, सेट टॉप बॉक्स और रिलायंस जियो (Reliance Jio) फोन के दूसरे संस्करण सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गयी थीं। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment