
वर्ष दर वर्ष आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) के मुनाफे में 7.6% और शुद्ध आमदनी में 5.9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में 35.1 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 37.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कम आय तथा उच्च ब्याज और मूल्यह्रास के कारण हैटसन के मुनाफे में बढ़त सीमित रही। वहीं इसकी आमदनी 1,687.3 करोड़ रुपये से 5.9% बढ़ कर 1,235.7 करोड़ रुपये की रही।
साथ ही कच्चे माल की लागत घटने से हैटसन एग्रो का एबिटा 18.9% बढ़ कर 122.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.08% की वृद्धि के साथ 9.9% रहा।
बेहतर नतीजों से कंपनी का शेयर मजबूती स्थिति में बना हुआ है। 633.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 635.00 रुपये पर खुल कर हैटसन एग्रो का शेयर 647.00 रुपये तक चढ़ा। साढ़े 11 बजे के करीब यह 5.25 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 638.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment