दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवाई उतारी है।
कंपनी ने अमेरिका में ओटीसी प्रोटॉन पंप अवरोधक 'एसोमेप्राजोल मैग्नीशियम' विलंबित-रिलीज कैप्सूल पेश किये हैं, जिनका इस्तेमाल व्यस्कों में सप्ताह में दो या अधिक बार सीने में होने वाली ज्यादा जलन के इलाज में किया जाता है। एसोमेप्राजोल मैग्नीशियम कैप्सूल, नेक्सियम कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण है, जिसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से स्वीकृति प्राप्त है।
इस खबर का डॉ रेड्डीज के शेयर पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में 2,030.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,025.00 रुपये पर खुल कर कंपनी का शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा है। 1 बजे के करीब डॉ रेड्डीज के शेयरों में 34.65 रुपये या 1.71% की मजबूती के साथ 2,065.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment