साल दर साल आधार पर 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के मुनाफे में 24.5% की बढ़ोतरी हुई।
2017 की इसी तिमाही में 836.75 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,041.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 5,854.19 करोड़ रुपये की तुलना में 36.3% अधिक 7,419.29 करोड़ रुपये रही। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक त्रैमासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी की अप्रैल-जून बिक्री साल दर साल 8,88,434 इकाई के मुकाबले 38% बढ़ कर 12,26,641 रही, जिससे इसकी आमदनी और लाभ को सहारा मिला।
स्टैंडअलोन नतीजों में कंपनी के कुल व्यापार (Turnover) भी सबसे अधिक 33% बढ़त के साथ 7,824 करोड़ रुपये और एबिटा 37% अधिक 1,378 करोड़ रुपये रहा।
हालाँकि बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद बजाज ऑटो के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में 3,112.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 3,119.10 रुपये पर खुला और सवा 12 बजे के करीब एक तीखी गिरावट के साथ 2,864.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। दोपहर ढाई बजे के आस-पास बजाज ऑटो के शेयरों में 213.40 रुपये या 6.86% की कमजोरी के साथ 2,899.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)
Add comment