खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियन ऑयल, एशियन पेंट्स, एसीसी, हिंदुस्तान जिंक और पीएनबी शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - एशियन पेंट्स, जीएसके फार्मा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, हेक्सावेयर टेक, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स, कजारिया सेरामिक्स, रेडिको खेतान, चंबल फर्टिलाइजर्स, आइनॉक्स लीजर, टीवी18 और इन्फो एज
इंडियन ऑयल - कंपनी हल्दिया रिफआइनरी, पाइपलाइन इन्फ्रा में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
यूनाइटेड स्पिरिट्स - कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही में 29% की बढ़त के साथ 81.2 करोड़ रुपये रहा।
एसीसी - एसीसी का तिमाही शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 0.9% की मामूली बढ़त के साथ 329 करोड़ रुपये रहा।
हिंदुस्तान जिंक - 1.5% बढ़त के साथ कंपनी ने कमाया 1,918 करोड़ रुपये का मुनाफा।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - इंडियाबुल्स वेंचर्स का अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा 450 करोड़ रुपये से बढ़ कर 877.3 करोड़ रुपये हो गया।
डेल्टा कॉर्प - डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 52% बढ़त के साथ 28.6 करोड़ रुपये हो गया।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक को शेयर आवंटन कर सरकार से 2,816 करोड़ रुपये मिले।
नारायण हृदालय - सहायक कंपनी ने बांग्लादेश में नयी इकाई शुरू की।
एस्सेल प्रोपैक - असम फैक्ट्री का संचालन शुरू किया। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)
Add comment