आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential) के शेयर में 4.5% से ज्यादी की मजबूती आयी है।
वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मुनाफे में 30.6% की गिरावट आयी। कंपनी का शुद्ध लाभ 405.93 करोड़ रुपये से घट कर 281.64 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आमदनी 4,820.23 करोड़ रुपये से 12.8% की वृद्धि के साथ 2,321.20 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि कंपनी का मुनाफा जानकारों के 345 करोड़ रुपये के अनुमान से 18% कम रहा।
वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का वीएनबी (नये व्यापार का मूल्य) 34.1% की बढ़त के साथ 2.44 अरब रुपये, लागत अनुपात 14.2% के मुकाबले 17.5% और एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 1,265.91 अरब रुपये से 12.7% बढ़ कर 1,426.63 अरब की हो गयी। वहीं इसकी शुद्ध संपत्ति जून समाप्ति पर 66.18 अरब रुपये और करदानक्षमता अनुपात (Solvency Ratio) 150% के जरूरी नियामक की तुलना में 235% रहा।
दूसरी ओर बीएसई में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर 385.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 370.20 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद शुरू से ही इसमें बढ़त जारी रही है। करीब 11.50 बजे यह 17.85 रुपये या 4.63% की वृद्धि के साथ 403.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment