2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में पीवीआर (PVR) के मुनाफे में 17.29% की बढ़त हुई।
कंपनी ने 44.46 रुपये के मुकाबले 52.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। साथ ही इसकी तिमाही शुद्ध आमदनी 636.60 करोड़ रुपये से 9.4% की बढ़त के साथ 696.27 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा पीवीआर का एबिटा 20% बढ़त के साथ 137.21 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 174 आधार अंकों की बढ़त के साथ 19.7% रहा।
साल दर साल आधार पर ही पीवीआर की फिल्म प्रदर्शनी आमदनी में 11% का इजाफा हुआ, जिससे इसकी कुल आमदनी को सहारा मिला। वहीं फिल्म प्रदर्शनी लागत 144.86 करोड़ रुपये से बढ़ कर 166.31 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा पीवीआर के कर व्यय 9.8% की बढ़त के साथ 28.3 करोड़ रुपये के रहे।
हालाँकि बेहतर नतीजों का पीवीआर के शेयर भाव पर उल्टा ही असर देखने को मिला है। बीएसई में पीवीआर के शेयर ने 1,172.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,174.45 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के पीवीआर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सत्र के मध्य में यह 1,192.55 रुपये तक चढ़ा और 1,136.65 रुपये तक नीचे फिसला। करीब सवा 3 बजे पीवीआर के शेयरों में 26.95 रुपये या 2.30% की गिरावट के साथ 1,145.10 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)
Add comment