2017-18 की पहली तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान अवधि में प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के मुनाफे में 672% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 59.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 456.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि जानकारों ने 295 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। इससे पहले लगातार चार तिमाहियों में डॉ रेड्डीज के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गयी थी। साल दर साल आधार पर ही डॉ रेड्डीज की शुद्ध आमदनी 3,315.9 करोड़ रुपये से 12% की बढ़त के साथ 3,720.7 करोड़ रुपये हो गयी। डॉ रेड्डीज का एबिटा 140.2% बढ़ कर 807.10 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,156 आधार अंकों की बढ़त के साथ 21.7% रहा।
गौरतलब है कि डॉ रेड्डीज की भारतीय आमदनी 30% की बढ़त के साथ 610 करोड़ रुपये रही। नये उत्पादों के बाजार में उतारने से कंपनी के नतीजों के काफी सहारा मिला है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,089.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,086.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में कारोबार करते हुए करीब 2.50 बजे इस शेयर में तेजी आयी, जिससे यह 2,189.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 45.65 रुपये या 2.19% की मजबूती के साथ 2,134.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment