
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईटीसी और भारती एयरटेल शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलेम्बिक फार्मा, इक्विटास होल्डिंग, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडियन ओवरसीज बैंक, जुबिलैंट लाइफ साइंस, महिंद्रा फाइनेंशियल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और शॉपर स्टॉप
आईटीसी - तिमाही मुनाफा 10.1% की बढ़त के साथ 2,819 करोड़ रुपये रहा।
भारती एयरटेल - तिमाही मुनाफा 17% बढ़ कर 97.3 करोड़ रुपये और आमदनी 2.3% अधिक 20,080 करोड़ रुपये रही।
पेट्रोनेट एलएनजी - पेट्रोनेट एलएनजी ने साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में 34% ज्यादा 587 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।
बायोकॉन - अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 47.2% की बढ़त के साथ 119.7 करोड़ रुपये रहा।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज - सहायक कंपनी नोवेलिस 2.6 अरब डॉलर में ऐलेरिस का अधिग्रहण करेगी।
अदाणी पोर्ट्स - कंपनी ने गेल के साथ पुनर्गैसीकरण के साथ करार किया।
ट्रेंट - कंपनी ने 300 करोड़ रुपये डिबेंचर आवंटित किये।
थर्मेक्स - थर्मेक्स बैबकॉक ऐंड विलकॉक्स का अधिग्रहण करेगी। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment