दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी के नतीजे शानदार रहे, जिससे इसका शेयर 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ गया। कंपनी के तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 35.7% की बढ़त आयी। दवा कंपनी का मुनाफा 66.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 90.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 648.1 करोड़ रुपये से 33.1% बढ़त के साथ 862.5 करोड़ रुपये हो गयी।
गौरतलब है कि साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में ऐलेम्बिक फार्मा का अंतरराष्ट्रीय फॉर्मूलेशन व्यवसाय 25% बढ़ कर 352 करोड़ रुपये और घरेलू कारोबार 40% की वृद्धि के साथ 331 करोड़ रुपये का रहा, जिससे इसकी आमदनी और मुनाफे को सहारा मिला।
बेहतर नतीजों में कंपनी का एबिटा 48.8% की बढ़त के साथ 150.99 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 186 आधार अंक सुधर कर 17.5% रहा।
दूसरी ओर बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 557.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 560.00 रुपये पर खुला और 2.20 बजे के आस-पास 598.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 11.80 रुपये या 2.12% की बढ़ोतरी के साथ 569.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment