
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
कारोबारी साल 2017-18 की समान तिमाही में रहे 201.3 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 34% की बढ़त के साथ 269 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान महिंद्रा फाइनेंशियल की कुल आमदनी 1,508.7 करोड़ रुपये से 29% की बढ़ोतरी के साथ 1,940 करोड़ रुपये हो गयी।
वहीं कंपनी द्वारा वित्त पोषित संपत्ति का कुल मूल्य 7,639.90 करोड़ रुपये से 35% अधिक 10,338.68 करोड़ रुपये और कुल एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 48,468 करोड़ रुपये से 21% की बढ़त के साथ 58,711 करोड़ रुपये की हो गयी। अप्रैल-जून में महिंद्रा फाइनेंशियल का उपभोक्ता आधार भी 55 लाख के पास पहुँच गया है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 512.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 517.00 रुपये पर खुला और 3 बजे के करीब 527.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 4.65 रुपये या 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 517.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment