
प्रमुख भारतीय दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में नया जेनेरिक डिसॉक्समेटासोन टॉपिकल स्प्रे उतारा है।
ल्युपिन द्वारा अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी लेकर पेश किया गया यह स्प्रे एक अन्य दवा कंपनी टैरो फार्मा के टॉपिकॉर्ट टॉपिकल स्प्रे का जेनेरिक संस्करण है। इस स्प्रे का इस्तेमाल न्यूनतम 18 वर्ष के मरीजों में सोरायसिस प्लाक के इलाज में किया जाता है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 814.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 816.60 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 824.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। उतार-चढ़ाव के बाद अंत में यह 0.85 रुपये या 0.10% की हल्की बढ़त के साथ 815.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment