प्रमुख दवा कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) ने मध्य पूर्व में अपना पहला उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है।
वोकहार्ट ने अपनी दुबई इकाई के जरिये नयी रासायनिक दवाओं के उत्पादन के लिए दुबई में ही स्टेराइल उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है। संयंत्र में स्टेराइल ड्राई पाउडर इंजेक्शन तैयार करके विश्व भर के बाजारों में भेजे जायेंगे। कंपनी ने कहा है कि 10,000 वर्ग फीट में फैले इस संयंत्र में कारोबारी उत्पादन अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी लेकर शुरू किया जायेगा।
इस खबर से वोकहार्ट के शेयर में करीब 2.50% की मजबूती आयी है। बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 578.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 580.00 रुपये पर खुला है। 12 बजे के आस-पास यह 14.20 रुपये या 2.45% की मजबूती के साथ 592.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment