
प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने तमिलनाडु के पोलाची में नये मारुति ड्राइविंग स्कूल का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही कंपनी के ड्राइविंग स्कूलों की संख्या 450 हो गयी है, जो कि देश भर के 212 शहरों में फैले हैं। मारुति ड्राइविंग स्कूल से पिछले 5 सालों में सुरक्षित ड्राइविंग में करीब 5.3 लाख लोगों ने प्रशिक्षण लिया है, जिनमें 46% महिलाएँ शामिल हैं।
उधर बीएसई में मारुति का शेयर थोड़े दबाव में है। मारुति सुजुकी का शेयर 9,315.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 9,320.00 रुपये पर खुल कर 9,349.95 रुपये तक चढ़ा। मगर साढ़े 9 बजे के आस-पास इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। सवा 12 बजे के आस-पास यह 59.90 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 9,255.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment