रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) यूके में स्थित वीएकेटी होल्डिंग्स (VAKT Holdings) में 5% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज तकनीकी स्टार्ट-अप में यह हिस्सेदारी करीब 50 लाख डॉलर में खरीद सकती है। प्रस्तावित निवेश से रिलायंस की डिजिटल क्षमता का विस्तार होगा।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है। कंपनी का शेयर 1,129.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,136.00 रुपये पर खुल कर 1,157.55 रुपये के नये शिखर तक चढ़ा। हालाँकि उच्च स्तर पर थोड़ी मुनाफावसूली हुई, जिससे कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट आयी। 12.40 बजे के आस-पास यह 7.40 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 1,137.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment