वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में श्री सीमेंट (Shree Cement) का मुनाफा 36.5% घट गया।
कंपनी ने 440.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 279.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। गौरतलब है कि उच्च ब्याज तथा ह्रास लागत का श्री सीमेंट के मुनाफे पर नकारात्मक असर पड़ा। हालाँकि इस दौरान सीमेंट कंपनी की आमदनी 2,903.3 करोड़ रुपये की तुलना में 19.5% की बढ़त के साथ 3,069.9 करोड़ रुपये रह गयी।
इसके अलावा ऊर्जा, माल भाड़ा और अन्य व्ययों पर बढ़ोतरी से श्री सीमेंट का एबिटा 19.4% की गिरावट के साथ 575.2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन 894 आधार अंकों की गिरावट के साथ 18.7% रह गया। साल दर साल आधार पर कंपनी की सीमेंट आमदनी 15.6% की बढ़त के साथ 2,869.5 करोड़ रुपये और विद्युत आमदनी 109.4% की बढ़त के साथ 200.5 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर 17,129.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 17,052.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान उठापटक के बीच 17,392.65 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 118.40 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 17,247.70 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2018)
Add comment