
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) को पीछे छोड़ कर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सर्वाधिक बाजार पूँजी वाली कंपनी बन गयी है।
आज 1,179.90 रुपये का नया सर्वाकालिक उच्चतम स्तर छूते ही रिलायंस की बाजार पूँजी 7.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गयी, जबकि टीसीएस की बाजार पूँजी 7.39 करोड़ रुपये आँकी गयी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन मजबूती आयी है। पिछले तीन सत्रों में यह 6% ऊपर चढ़ा है। वहीं 2018 में अब तक इसने करीब 28% की बढ़ोतरी हासिल की है।
कारोबार बंदी के समय रिलायंस का शेयर 36.45 रुपये या 3.17% की बढ़त के साथ 1186.15 रुपये (बाजार पूँजी 7,52,143.59 करोड़ रुपये) पर है। वहीं टीसीएस 1.05 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 1,946.00 रुपये (बाजार पूँजी 7,45,423.59 करोड़ रुपये) पर है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment