दवा कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) को 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 105.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
वहीं इसे 2017 की समान अवधि में 97.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 473.1 करोड़ रुपये की तुलना में 511 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार साल दर साल आधार पर अजंता फार्मा का तिमाही मुनाफा 11.6% और आमदनी 8% बढ़ी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 130.7 करोड़ रुपये से 20.5% की बढ़त के साथ 157.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 27.6% से 320 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 30.8% रहा।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का भारतीय कारोबार 24% की बढ़त के साथ 178 करोड़ रुपये और अफ्रीकी ब्रांडेड जेनेरिक बिक्री 9% बढ़त के साथ 77 करोड़ रुपये रही। हालाँकि बढ़ती प्रतिस्पर्धा, मूल्य निर्धारण दबाव और कम खरीद के कारण अफ्रीका में अजंता फार्मा की इंस्टिट्यूशन बिक्री 44% की भारी गिरावट के कारण 54 करोड़ रुपये पर आ गयी। वहीं अमेरिका में कंपनी की जेनेरिक आमदनी 13% की बढ़त के साथ 61 करोड़ रुपये की रही।
दूसरी तरफ बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर 1,129.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 1,144.00 रुपये खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 1,177.00 रुपये और निचला स्तर 1,099.70 रुपये पर रहा। अंत में यह 6.70 रुपये या 0.59% की तेजी के साथ 1,135.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment