कारोबारी वाहन निर्माता एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की जुलाई बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 43.4% की जोरदार बढ़त हुई है।
पिछले साल जुलाई में 788 वाहनों की तुलना में कंपनी ने इस वर्ष समान महीने में 1,130 वाहन बेचे। वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि (अप्रैल-जुलाई) में देखें तो कंपनी की बिक्री पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 3,928 इकाई के मुकाबले 34.5% अधिक 5,284 इकाई रही है। दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच बेहतर बिक्री नतीजों से एसएमएल इसुजु के शेयर भाव में 1.50% से अधिक बढ़त दर्ज की गयी।
बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 790.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 796.15 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 836.60 रुपये और निचला स्तर 792.55 रुपये का रहा। अंत में यह 13.55 रुपये या 1.71% की बढ़त के साथ 804.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथ, 01 अगस्त 2018)
Add comment