खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - ओएनजीसी, मैरिको, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कैपिटल फर्स्ट, टोरेंट फार्मा, गोदरेज प्रॉपर्टीज, फाइजर, जीई पावर, मोइल, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, रैमको इंडस्ट्रीज, मनपसंद बेवरेजेज और मैजेस्को
आईसीआईसीआई बैंक - आरबीआई ने संदीप बख्शी को बैंक के सर्वकालिक निदेशक के रूप में नियुक्ति को हरी झंडी दिखा दी।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक ने 500 करोड़ रुपये के पीएनसीपीसी जारी करने की मंजूरी दी।
पिडिलाइट - कंपनी का मुनाफा 6% बढ़त के साथ 240.8 करोड़ रुपये रहा।
लार्सन ऐंड टुब्रो - सहायक कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी के 41 लाख शेयर बेचेगी।
टाटा मोटर्स - घरेलू बिक्री में 21% और निर्यात में 44% वृद्धि।
हीरो मोटोकॉर्प - कुल जुलाई बिक्री में 9.1% की बढ़त।
आयशर मोटर्स - रोयल एन्फील्ड बिक्री में 7% का इजाफा।
आईडीबीआई बैंक - सरकार ने बैंक में एलआईसी द्वारा 51% हिस्सेदारी खऱीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
टाटा पावर - विद्युत उत्पादन क्षमता 12,429 मिलियन इकाई से बढ़ कर 13,113 मिलियन इकाई हो गयी।
जिंदल सॉ - मुनाफा 64.04 करोड़ रुपये से बढ़ कर 95.41 करोड़ रुपये और आमदनी 1,397.06 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,284.31 करोड़ रुपये हो गयी।
टोरेंट पावर - कंपनी ने 203.24 करोड़ रुपये से बढ़ कर 227.32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment