
खबरों के अनुसार प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने अपने कर्मचारियों का वेतन घटाने का निर्णय लिया है।
कंपनी कर्मचारियों के वेतन में 25% तक की कटौती कर सकती है। कंपनी प्रबंधन ने इस बारे में कर्मचारियों को जानकारी दे दी है, मगर पायलटों ने इस निर्णय का विरोध किया है। बता दें कि महंगे होते ईंधन और कमजोर रुपये से कंपनी की परिचालन लागत बढ़ रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए जेट एयरटेवज ने कर्मचारियों का वेतन घटाने का फैसला लिया।
जेट एयरटेव 12 लाख रुपये तक वार्षिक पैकेज पर 5%, 1 करोड़ रुपये और इससे अधिक पैकेज पर 25% और पायलटों के वेतन में करीब 17% की कटौती करेगी। जेट एयरवेज कर्मचारियों के वेतन पर सालाना लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च करती है।
दूसरी तरफ बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 311.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 309.65 रुपये पर खुला है। शुरुआत में थोड़ी चढ़ाई के बाद से यह एक दायरे में झूल रहा है। 11.20 के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 310.70 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment