
आरबीआई (RBI) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में संदीप बख्शी (Sandeep Bakhshi) की बतौर मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्ति को हरी झंडी दिखा दी है।
संदीप बख्शी बैंक में सर्वकालिक निदेशक के रूप में बतौर सीओओ तीन साल की अवधि के लिए नियुक्ति हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने बख्शी के नाम की 18 जून को ही घोषणा कर दी थी।
आईसीआईसीआई बैंक से पहले संदीप बख्शी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं।
उधर बीएसई मे आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज हरे निशान में नहीं आ सका है। बैंक का शेयर 299.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 296.10 रुपये पर खुल कर 294.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 1 बजे बैंक के शेयरों में 1.35 रुपये या 0.45% की कमजोरी के साथ 297.70 रुपये के भाव सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment