सरकारी स्टील कंपनी सेल (SAIL) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 540.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
वहीं पिछले साल की समान अवधि में सेल को 801.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 12,983.46 करोड़ रुपये से 22.51% की गिरावट के साथ 15,907.19 करोड़ रुपये रही। हालाँकि कंपनी के व्यय 14,349.89 करोड़ रुपये से बढ़ कर 14,899.74 करोड़ रुपये के रहे।
गौरतलब है कि पिछली कुछ तिमाहियों में सेल का कारोबारी प्रदर्शन शानदार रहा है और इसके आगे भी बरकरार रहने की संभावना है। सेल का स्टील उत्पादन (बिक्री योग्य) 13% की बढ़ोतरी के साथ 36.1 लाख टन रहा। वहीं कंपनी की बिक्री मात्रा साल दर साल आधार पर ही 8% की बढ़ोतरी के साथ 32.71 लाख टन रही।
उधर शुक्रवार को बीएसई में सेल के शेयर में गिरावट देखने को मिली। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 0.90 रुपये या 1.13% की कमजोरी के साथ 79.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 101.40 रुपये और निचला स्तर 53.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2018)
Comments