सरकारी जहाजरानी कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन (Shipping Corporation) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 205.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 6.72 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 864.76 करोड़ रुपये से 3.41% बढ़ कर 894.26 करोड़ रुपये हो गयी। साल दर साल आधार पर ही मुनाफे में गिरावट के कारण शिपिंग कॉर्पोरेशन का एबिटा 98.2% घट कर 3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1887% गिर कर महज 0.3% रह गया।
शिपिंग कॉर्पोरेशन के विभिन्न आयामों की आमदनी पर नजर डालें तो यात्री पोत आमदनी 10.7% घट कर 149 करोड़ रुपये, थोक वाहक आमदनी 40.6% बढ़ कर 124.1 करोड़ रुपये, टैंकर 1.9% की वृद्धि के साथ 557.5 करोड़ रुपये, तकनीकी और अपतटीय 0.9% अधिक 57.7 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 10.3% की वृद्धि के साथ 6 करोड़ रुपये रही।
उधर शुक्रवार को बीएसई में शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर में मजबूती आयी। कंपनी का शेयर 1.10 रुपये या 1.74% की तेजी के साथ 64.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 113.50 रुपये और निचला स्तर 56.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2018)
Add comment