खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बर्जर पेंट्स, सेल, विप्रो, टीसीएस, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - पंजाब नेशनल बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अरविंद, देना बैंक, मोन्सैंटो इंडिया, मैक्स फाइनेंशियल, धनलक्ष्मी बैंक, सिंडिकेट बैंक, डीएफएम फूड्स, उज्जीवन फाइनेंशियल, अवंति फीड्स, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, एस्ट्रॉन पेपर, पराग मिल्क फूड्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज
बर्जर पेंट्स - कंपनी का तिमाह मुनाफा 19.5% की बढ़ोतरी के साथ 134.9 करोड़ रुपये रहा।
सेल - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 540.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
डिविस लैब - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 176.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 266.2 करोड़ रुपये का हो गया।
जयप्रकाश पावर - कंपनी के 19.02 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 4.14 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
सुजलॉन एनर्जी - सुजलॉन एनर्जी को 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 575 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा घट कर 40.55 करोड़ रुपये से घट कर 9.84 करोड़ रुपये रह गया।
वोक्हार्ट - दवा कंपनी का घाटा 409.66 करोड़ रुपये से घट कर 86.2 करोड़ रुपये रह गया।
केईसी इंटरनेशनल - केईसी इंटरनेशल का शुद्ध मुनाफा 63 करोड़ रुपये की तुलना में 86.84 करोड़ रुपये रहा।
टीसीएस - शेयरधारकों ने शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
विप्रो - विप्रो ने अमेरिका में नेशनल ग्रिड के साथ मुकदमे में समझौता किया।
इंडियन ह्यूम पाइप - इंडियन ह्यूम पाइप को कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन से 468.58 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
रिको ऑटो - कंपनी ने चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे बाजार में कदम रखा। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment