दवा कंपनी वोकहार्ट (Wockhardt) को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 86.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में कंपनी 409.66 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस दौरान कंपनी की पहली तिमाही की आमदनी 891.06 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.1% बढ़ कर 1,007.71 करोड़ रुपये हो गयी। वोकहार्ट का एबिटा 60.1 करोड़ रुपये की हानि के मुकाबले 4.45 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.4% रहा।
गौरतलब है अप्रैल-जून तिमाही में वोकहार्ट ने देश में 4 नये उत्पाद पेश किये, जिसके सहारे इसकी घरेलू आमदनी 303 करोड़ रुपये से 30% बढ़ कर 395 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं कंपनी के अमेरिकी कारोबार में 20% और आयरलैंड में 25% की बढ़ोतरी हुई। हालाँकि यूके में वोकहार्ट के कारोबार में 7% की गिरावट दर्ज की गयी।
घाटा घटने से वोकहार्ट के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 609.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 618.00 रुपये पर खुला। सुबह सवा 10 बजे यह 16.70 रुपये या 2.74% की मजबूती के साथ 626.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2018)
Add comment